Wednesday, July 27, 2011

Dr.Sweet Angel


namaste India



  •  NAMASTE INDIA....

    Life is a treasure;


    Each experience a jewel;

    Each failure a stone unpolished;


    Each success joy unbounded.

    Live on; hit each moment with the 

    all the strength you have

    And God will be with you, 

    sheltering you and encouraging 

    you.


    हमारी ज़िन्दगी हमारा ही अतुल संपत्ति 

    -पूर्ण

    एक खज़ाना है

    और इस ज़िन्दगी में जिया हर-पल ,एक 

    अनुभव बन जाता है

    जो एक कीमती आभूषण के समान होता 

    है ,

    हमारी प्रत्येक हार ,हर अपराजय उस 

    पत्थर की तरह है जो तराशा नहीं गया है ,

    और उस असफलता को हमें सफलता में  

    बदलना है


    अपनी मेहनत और लगन से ,अपने 

    जीवनकी संगमरमरी मूर्ति को

    स्वं तराश कर एक नायाब मुजस्समा 

    तैयार करना है

    और हर सफलता हमें अपरीमित 

    प्रसन्नता प्रदान कर जाती है ,

    जिसमे 

    हम 

    आत्म-

    विभोर 

    हो 

    उत्सव 

    मनाने 

    लगते हैं ,

    जियो 

    हर -पल 

    को ,और ठोकर मार दो 

    उन तमाम मुश्किलों को ,

    उन सभी नकारात्मक विचारों को,उन 

    वस्तु या उन घटनाओं

    या

    फालतू लोगों को जो आपको तकलीफ 

    देतें हैं

    आपकी असफलताओं का कारण बन रहे 

    हैं ,अपना हर-पल इस प्रकार

    जियो की तुम खुद भी खुश रह सको 

    और अपने परिवार

    व् परिचितों को भी खुश रख सको ......

    अपना महत्व समझोगे तो दुनिया भी 

    तुम्हारा

    महत्व समझेगी और ईश्वर

    भी ऐसे लोगों का ही साथ देता है . जिन्हें 

    अपनी कद्र होती है ,

    खुद अपने भाग्य-विधाता बनो,किसी का 

    मुहँ मत ताको ,


    अपनी हिम्मत खुद बनो..........

    हिम्मते मरदे .....मददे खुदा ,

    स्वं को हिम्मत बंधाओ ,स्वं का कन्धा 

    थपथपाओ.........

    "yes i can do it "...............and 

    now..........."yes i got it " :)




    (¯`v´¯) ღ ☼ღஜ love♥
    `*.¸.*´
    ¸.•´. .¸.•*¨) ¸.•*¨) ღ ☼ light ♥
    (¸.•´ (¸.•´ .•´ ¸¸.•¨¯`• ¸¸.•¨¯`•`ை ~ Blessings

    डॉ स्वीट एंजिल