Saturday, September 3, 2011

DR.Sweet Angel A love story



वो सुंदर नहीं थी ... ना तो वो सुंदर थी ना ही उसमे कोई खास बात थी ..........एक बहुत ही आम सी लड़की ........जो भीड़ में गुम हो जा 
ती थी ,जिसे एक बार देखने के बाद दोबारा देखने कोई इच्छा शायद ही किसी मर्द को होती हो ,जो किसी पुरुष को याद रहने वाली युवती न
हीं थी .
७ भाई-बहनों के बीच गरीबी में पलने वाली एक साधारण सी लड़की थी वो.जिसने आभावों से घिरा बचपन बिताया था ,सबसे बड़ी होने के कारण माँ-बाप का सहारा बनने कि पूरी कोशिश की थी ,और अपनी इस कोशिश में वो पूरी तरह से सफल भी हुई थी . उसने  विद्यार्थियों को पढाना प्रारंभ किया. धीरे-धीरे वो अपने विद्यार्थियों की चहेती टीचर बन गयी. पर उन सब स्टुडेंट्स में से एक लड़का सबसे खास था .क्योंकि वो उस लड़की का चहेता छात्र था वो लड़की पढाई के साथ-साथ सिखाती कि कैसे जीवन की छोटी -बड़ी उलझनों से बचा जाये,छोटे -मोटे सभी कामों में उनकी मदद किया करती ,वो एक उत्तम दर्जे की सलाहकार व्

मार्गदर्शक थी .गजब की अकलमंद और सच्ची दोस्त थी हर मुश्किल को चुटकियों में आसान कर देती
पर वो लड़की उस लड़के के प्रति आकर्षित होने लगी .उसे खुद ही पता नहीं चला की कब वो उस लड़के के प्यार में पड़ गयी .प़र कभी अपने मन कि बात उससे नहीं कह पाई ..कारण .......?
वो लड़का भी दूसरे पुरुषों कि तरह केवल शारीरिक सुन्दरता का दीवाना था .साधारण लड़की से उसे कोई लगाव न था
तभी उस लड़के के जीवन में एक बहुत ही आकर्षक लड़की आई ,बेहद खूबसूरत थी वो आसमान से उतरी परी की तरह .... बड़ी मासूम और भोली नज़र आती थी .लड़का उसको परी कहकर ही पुकारता था ..लड़का परी
का दीवाना हो गया .उस प़र अपना समय और पैसे लुटाने लगा ..भविष्य कि चिंता छोड़ हर पल बस उसी के सपनो में खोया रहता ,
वो लड़की /टीचर उस परी के लिए क्या तोहफा लाना है,कौनसी ड्रेस गिफ्ट में देनी है,कैसे हर मुलाकात को स्पेशल बनाना है ....सब में उस लड़के कि मदद करती .
उस टीचर कि आँख के आंसू सूखते न थे ,उसने अपना दर्द अपने दिल में ही दफ़न कर दिया ,पागलों कि तरह उस लड़के को चाहने वाली उस टीचर ने अपने प्यार को खुश रखने के लिए अपनी खुशियों कि बलि चढ़ा दी ,प़र उफ़ न की..लड़का उसके प्यार को कभी न समझ पाया .
लेकिन एक दिन जब लड़के ने अपनी परी को किसी दूसरे मर्द की बांहों में देखा जो उससे कही ज्यादा अमीर था ...तब उस लड़के की तो जैसे पैरों तले ज़मीन ही निकल गयी .सच्चाई जानने के बाद उसे परी से नफरत होने लगी . वो भीतर तक टूट गया .उसकी इस हालत प़र उस टीचर को बेहद तरस आता .वो हर प्रकार से उस लडके का ख़याल रखती . कहतें हैं वक़्त हर ज़ख़्म का मलहम होता है .धीरे -धीरे वो लड़का भी थोडा सामान्य होने लगा
फिर एक बार ऐसा समय आया की लड़का कही न कही उस साधारण सी टीचर का....... जो सुंदर नहीं थी ..... उस के आने का इंतज़ार सा करने लगा.
लड़के के मन में उस लड़की के प्रति एक अजीब सी ज़रुरत को महसूस किया था
प़र एक दिन वो लड़की/टीचर उससे मिलने न आई तो दो-चर दिन
तो उसने इंतज़ार किया ,इधर जब वो लड़की काफी दिन तक उस लड़के से मिलने न आई तो इस दूरी ने उसे बेचैन कर दिया
जब समय अधिक होने लगा..... कई दिन बीत गाये तो वो लड़का उस लड़की/टीचर से मिलने उसके घर गया ,प़र घर प़र ताला लगा था .पड़ोसियों ने बताया की उसकी टीचर तो बहुत दिनों से अस्पताल में भर्ती है ..बहुत खतरनाक रोग हुआ है उसे.......लड़का जैसे आसमान से ज़मीन प़र गिरा जब उसने सुना की उसकी बेस्ट फ्रेंड ,उसकी मार्गदर्शक ,उसकी प्रेरणा बस कुछ ही दिन की मेहमान है ..उसकी टीचर को कैंसर है
इन दिनों उसने एक अनोखा सा आकर्षण महसूस किया था अपनी टीचर के प्रति,उसके प्यार को समझा था ,उसे जाना था ,और उसने ठान लिया था कि अब वो अपने मन कि बात उस प्यार से कह देगा जो हमेशा से मूक व् मौन समर्पण करता रहा और उससे कभी कुछ न कहा .
आज वो साधारण सी लड़की जो सुन्दर नहीं थी उस लड़के/पुरुष के लिए दुनिया कि सबसे सुंदर स्त्री बन चुकी थी
प़र बहुत देर हो चुकी थी ,वो जैसे ही अस्पताल पंहुचा लड़की आखिरी साँस भी ले चुकी थी ,उसकी आँखे अपने प्यार का रास्ता देखते -देखते दरवाज़े प़र लगी थी ............

She was the most beautiful girl in the world.
आज वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की थी
Look around.
Aren't there a lot of plain faces?
Take a good look.


A real good look or you might just miss out
that beautiful person.
इस लिए अपने चारों ओर देखो .और पहचानो असली सुन्दरता को ,कही बहरी सुन्दरता के पीछे तुम अपना सच्चा प्यार ना खो दो .वो सबसे खूबसूरत इंसान जो आपको दीवानों की तरह चाहता है

(¯`v´¯) ღ ☼ღஜ love♥
`*.¸.*´
¸.•´. .¸.•*¨) ¸.•*¨) ღ ☼ light ♥
(¸.•´ (¸.•´ .•´ ¸¸.•¨¯`• ¸¸.•¨¯`•`ை ~ Blessings

डॉ स्वीट एंजिल 

8 comments:

  1. डॉ.शालिनी,
    कमाल की प्रेम कथा लिखी है ,
    साथ में कितना सत्य प्रेम -सन्देश भी ..
    पढ़कर आंसू आ गाये आँखों में .

    ReplyDelete
  2. oh...sweet angel..really an amazing story...so beautiful ...hidden a very strong message for one who are behind the physical attraction....really speech less i am..!!

    ReplyDelete
  3. Dil ro pada...ye story sun ke...koi shabh nhi aa rhe..ye kah sakta hu..apne jo likha..kahi wo sachhi ghatna to nhi..kisi ki..

    ReplyDelete
  4. I DON"NT HV ANY INTENTION TO DISTURB U ... JST SIMPLE FRNDSHP ..... IF U LIKE SO .... THAN ONLY ....

    BUT I ONE THING I WANNA SAY .... U REALLY LOOKS SO SO SO GORGEOUS .... LIKE THOUSAND FRESH RED ROSES .....

    WITING FOR UR SWEET REPLY .....

    ReplyDelete
  5. वाह ! बेहद खूबसूरत , काश ! लोग वक्त रहते निहित संदेश को समझें।

    ReplyDelete
  6. वाह ! बेहद खूबसूरत , काश ! लोग वक्त रहते निहित संदेश को समझें।

    ReplyDelete