Monday, October 8, 2012

Dr.Sweet Angel


namaste India




सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम  

परिस्थितियों से  लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है




positive Thinking, does it really help?


This question has been asked by


many and 


my answer is always the same,


absolutely "YES!" The benefits of



maintaining a 



positive attitude are endless. A


positive thinker is confident, they


have a


positive 

self-image, they see the good in life 

and that is what they focus on.



I am anxiously awaiting your 


response!.....
............................



सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम 

परिस्थितियों से लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है ,जो 



नकारात्मकता को दूर कर हमें 

हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करती है .


ये केवल किताबी बात नहीं अपितु रोजमर्रा में 

अपने अनुभवों से महसूस की जा सकती है 



...............इसका एक उदाहरण मेरे पास है 

........मेरी एक विद्यार्थी जो मेरे पास रेकी

 सीखने




इसलिए आई क्योंकि किसी ने उसे बताया कि रेकी 

करने से अमुक व्यक्ति की सारी परेशानियाँ 


बड़ी तेजी से हल हो रहीं हैं .......क्या रेकी 

चमत्कार है ?'उसने पूछा........'मैंने कहा नहीं

 !



ये केवल उस परमशक्ति में विश्वास दिलाने का 

असरकारी मार्ग है जो हमें विश्वास दिलाता है कि 



हम सर्व-शक्तिमान हैं और अपनी positive सोच 



से अपना जीवन अपने अनुकूल बना लेते हैं '


मेरी विद्यार्थी कि समझ में पहले-पहल कुछ नहीं 


आया .......प़र वह जान गयी थी कि इस शक्ति 


में कुछ न कुछ रहस्य तो ज़रूर छुपा है 

..............उसने मेरे से क्लास लेना


 प्रारंभ किया
धीरे -धीरे उसकी सोच बदलने लगी ,फिर व्यवहार 

आशावादी सोच रखने से मधुर होने लगा .उसके 



व्यक्तित्व में परिवर्तन आने शुरू हुए ,सबसे बड़ी 

बात उसने खुद प़र विश्वास करना सीखा...


और आज वह स्वं को सुखी और सफल मानती है .

सीधी सी बात है कि जब हम आशावादी सोच रखतें 

हैं,हर घटना और हर परिस्थिति को अपने 


अनुकूल मानते हुए ये कहतें है कि ....'जो हुआ 

अच्छे के लिए हुआ '......और मन में यह विश्वास 

पैदा
कर लेते है कि जो भी घटना घटी या घट रही है 

उसमे कहीं न कहीं हमारा भला छिपा हुआ है ,या 

जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता है, तब हमारी 

खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम 

करती है ,

औए तब निरंतर केवल अच्छा सोचने से जैसे 

प्रकृति भी हमें केवल अच्छा ही अच्छा प्रदान करती 

है .
और जब कुछ हमें ठीक नहीं लगता तब हमारी 

सकारत्मक सोच हमें तसल्ली देती है की जो भी हो 

रहा है हमारे भले के लिए हो रहा है.
मानव मन में ये विश्वास कैसे जगा होगा ,कहना 

कठिन है ,लेकिन इस तरह के विश्वास ने मनुष्य 

का जीवन थोडा आसान अवश्य कर दिया होगा 

.इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों 

में भी सकारात्मकता देख ही लेतें हैं .मेरे रेकी 

सेण्टर में आये दिन इस प्रकार के परीक्षण भी होतें 

है 

और प्रमाण भी दिए जातें हैं ............आप भी 

महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई ना 

कोई घटना जब घटती है तो अपना बुरा या अच्छा 

प्रभाव अवश्य छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे 

इस विश्वास का प्रतीक होतीं है कि हम इसी लायक 

है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल 




चीजें हम ये मान कर अलग कर लेतें है कि इसके 

पीछे भी हमारी कोई भलाई है ,इससे हम बुरी से 


बुरी चीजों में भी कुछ सकारत्मक देख ही लेतें हैं 

,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान 

करतें हैं और एक अप्रिय घटना को किसी सुखद 

बात से जोड़ देतें हैं .

असल में सारा मामला स्वं को सुखी बनाने का है 

मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है 

इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही 

लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के 

रूप में कुछ सकारात्मक चीज खोज ही लेता है

 —


Dr.Sweet Angel


Reiki Sparsh Tarang Dr.Sweet Angel

'I AM  HONORED'

Thursday, January 19, 2012

Dr.Sweet Angel Shubh Aarogyam Tip of the day




Namaste India,
I experience a light, the Supreme Light, the Supreme Soul who fills me... he 

recharges me... renews me... heals me... frees me... I am free... 

completely free... now I am at peace... I leave my mind in silence, as if I were 

floating on a sea of peace for a few minutes...

नमस्ते भारतवर्ष,


बस दो मिनिट आँखे बंद कीजिये .........और अपने चारों ओर एक प्रकाश अनुभव कीजिये 

.........दिव्य प्रकाश की आभा....चारों ओर से आपको घेरे हुए है .......धीरे-

धीरे उस दिव्य प्रकाश को अपने शरीर के भीतर प्रवेश करते हुए अनुभव कीजिये ...............और 

मन ही मन दोहराइए ......यह अलौकिक ,पवित्र .उर्जा जो मेरे भीतर भर 

चुकी है ,मेरे तन-मन को एक अनूठी ऊर्जा से भर रही है..........मुझे नव-जीवन प्रदान कर रही 

है..........मेरे रोग- शोक को नष्ट कर मुझे नयी स्फूर्ति से भर रही 

है...........मैं स्वतंत्र हूँ .मैं किसी बंधन  में   नहीं .........किसी का गुलाम नहीं............मेरे मन में 

पूर्ण शान्ति है ...........और इस सुखमय शान्ति के सागर में कुछ 

मिनिट गोते लगाते रहिये ..............कुछ पल इन्ही बातों को दोहराइए.........और महसूस 

कीजिये की आप बेहद हलके होकर सब चिंताओं से मुक्त हो चुकें हैं 

.......और जब आप आँखें खोलेंगे तो स्वं  को बेहद तरोताजा और प्रसन्न पाएंगे ..............इस 

विश्वास के साथ उठ जाइये कि आप पूर्ण रूप से स्वस्थ सुखी  व् शांत 

हैं  आज आप जो भी कार्य करेंगे उसमे सफलता आपकी निश्चित है...................




"Just Be"

If I want to be loved, I must be lovable. If I want to 

be respected, I must be respectable. If I want to be a 


friend, I must be friendly. If I want to be treasured, I 

must be a treasure. If I want to be honored, I must be 

honorable. If I want to be full of peace, I must be 

peaceful. If I want to be free, I must be free. If I want 

to be happy, I must be happy. If I want to believe, I 

must believe. And I believe in me. So I will just be


                        ~!~!~!~!~!~!~!~!~!



“But listen to me. For one moment 

quit being sad. Hear blessings 

dropping their blossoms 

around you.” 

सौजन्य से ....

डॉ.स्वीट एंजिल 

'शुभ आरोग्यं '

Shubh Aarogyam 

a spiritual Reiki healing & training center......


May yo u have all the joy your heart can hold, All the smiles a day can 
bring, All the blessings a life can unfold, May you have Gods best in 
everything. Wishing u a Happy life Shalini........

Shailendra Singh Excellent.

Ambika Aggarwal

‎3 tips to keep yourself stress free........1) dnt think bout ur past - dnt let the thoughts of past come into ur mind , if u wanna remember nything jst remember ur good memories , nd d mistakes so that u dnt repeat them again 2) dnt worry fr ur future - bcz future is so unpredictable ...... and 3) jst focus on ur present -bcz ur present wil bcm ur past ...n ur efforts in present will decide ur future ........so its jst ur present that u hav to keep in ur mind as simple as that!!!! ? 



Mary Dunlop ♥ Dr.Shalini :-) You're very welcome



Shirley Smith My heart is melting ...........love you Dr. Shalini

Linda Thompson SHIRLEY!!!!! I..HAVE..MISSED!!!...___YOU___ !!!!!!!!!!!!!!!!!!!! ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ !!!!!!!!!!!! Email me sometime?? Or call? I don't know if I have your correct phone number...which is why I haven't called (been WANTING TO, FOR SOOO LONG!! ) XO