namaste India |
सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम
परिस्थितियों से लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है
positive Thinking, does it really help?
This question has been asked by
many and
my answer is always the same,
absolutely "YES!" The benefits of
maintaining a
positive attitude are endless. A
positive thinker is confident, they
have a
positive
self-image, they see the good in life
and that is what they focus on.
I am anxiously awaiting your
response!.....
................ ............
and that is what they focus on.
I am anxiously awaiting your
response!.....
................
सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम
परिस्थितियों से लड़ने की सबसे बड़ी शक्ति है ,जो
नकारात्मकता को दूर कर हमें
हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करती है .
ये केवल किताबी बात नहीं अपितु रोजमर्रा में
अपने अनुभवों से महसूस की जा सकती है
अपने अनुभवों से महसूस की जा सकती है
...............इसका एक उदाहरण मेरे पास है
........मेरी एक विद्यार्थी जो मेरे पास रेकी
सीखने
इसलिए आई क्योंकि किसी ने उसे बताया कि रेकी
करने से अमुक व्यक्ति की सारी परेशानियाँ
बड़ी तेजी से हल हो रहीं हैं .......क्या रेकी
चमत्कार है ?'उसने पूछा........'मैंने कहा नहीं
!
ये केवल उस परमशक्ति में विश्वास दिलाने का
असरकारी मार्ग है जो हमें विश्वास दिलाता है कि
हम सर्व-शक्तिमान हैं और अपनी positive सोच
से अपना जीवन अपने अनुकूल बना लेते हैं '
मेरी विद्यार्थी कि समझ में पहले-पहल कुछ नहीं
आया .......प़र वह जान गयी थी कि इस शक्ति
आया .......प़र वह जान गयी थी कि इस शक्ति
में कुछ न कुछ रहस्य तो ज़रूर छुपा है
..............उसने मेरे से क्लास लेना
प्रारंभ किया
धीरे -धीरे उसकी सोच बदलने लगी ,फिर व्यवहार
आशावादी सोच रखने से मधुर होने लगा .उसके
आशावादी सोच रखने से मधुर होने लगा .उसके
व्यक्तित्व में परिवर्तन आने शुरू हुए ,सबसे बड़ी
बात उसने खुद प़र विश्वास करना सीखा...
और आज वह स्वं को सुखी और सफल मानती है .
सीधी सी बात है कि जब हम आशावादी सोच रखतें
हैं,हर घटना और हर परिस्थिति को अपने
अनुकूल मानते हुए ये कहतें है कि ....'जो हुआ
अच्छे के लिए हुआ '......और मन में यह विश्वास
पैदा
कर लेते है कि जो भी घटना घटी या घट रही है
उसमे कहीं न कहीं हमारा भला छिपा हुआ है ,या
उसमे कहीं न कहीं हमारा भला छिपा हुआ है ,या
जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता है, तब हमारी
खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम
खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम
करती है ,
औए तब निरंतर केवल अच्छा सोचने से जैसे
प्रकृति भी हमें केवल अच्छा ही अच्छा प्रदान करती
प्रकृति भी हमें केवल अच्छा ही अच्छा प्रदान करती
है .
और जब कुछ हमें ठीक नहीं लगता तब हमारी
सकारत्मक सोच हमें तसल्ली देती है की जो भी हो
सकारत्मक सोच हमें तसल्ली देती है की जो भी हो
रहा है हमारे भले के लिए हो रहा है.
मानव मन में ये विश्वास कैसे जगा होगा ,कहना
कठिन है ,लेकिन इस तरह के विश्वास ने मनुष्य
कठिन है ,लेकिन इस तरह के विश्वास ने मनुष्य
का जीवन थोडा आसान अवश्य कर दिया होगा
.इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों
.इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों
में भी सकारात्मकता देख ही लेतें हैं .मेरे रेकी
सेण्टर में आये दिन इस प्रकार के परीक्षण भी होतें
है
सेण्टर में आये दिन इस प्रकार के परीक्षण भी होतें
है
और प्रमाण भी दिए जातें हैं ............आप भी
महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई ना
महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई ना
कोई घटना जब घटती है तो अपना बुरा या अच्छा
प्रभाव अवश्य छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे
प्रभाव अवश्य छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे
इस विश्वास का प्रतीक होतीं है कि हम इसी लायक
है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल
है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल
चीजें हम ये मान कर अलग कर लेतें है कि इसके
पीछे भी हमारी कोई भलाई है ,इससे हम बुरी से
बुरी चीजों में भी कुछ सकारत्मक देख ही लेतें हैं
,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान
,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान
करतें हैं और एक अप्रिय घटना को किसी सुखद
बात से जोड़ देतें हैं .
बात से जोड़ देतें हैं .
असल में सारा मामला स्वं को सुखी बनाने का है
मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है
मनुष्य स्वभावत: आशावादी होता होता है
इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें ढूंढ ही
लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के
लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के
रूप में कुछ सकारात्मक चीज खोज ही लेता है
—
Dr.Sweet Angel
No comments:
Post a Comment