Sunday, January 23, 2011

Dr.Sweet Angel (tip of the day)

namaste india
सत्य बोलने और उसके मार्ग पर चलने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि सत्य एक है जैसे एक सीढ़ी जिसपर सिर्फ खड़े रहो वही सीढ़ी वह बिंदु हो गई जो परम शांति प्रदाता है ,व्यवहार में भी शांति और मन में भी अथवा यह कामना ही नहीं रहती की कुछ चाहिए | असत्य में अनेकों सीढियाँ हैं ..जब सत्य से शुरू करेंगे तब हमें वह सत्य यह भी बता देगा की असत्य भी सत्य ही है |सत्य की शांति के अनुभव के पश्चात् आप असत्य की ग्लानी से जलेंगे नहीं बल्कि असत्य से भी ,में भी आप सत्य की तरह शांत बने रहेंगे |इसलिए जो भिन्नता हमें दिखती है वह व्यवहार है ,असत्य है यह सभी कहते हैं किन्तु यदि सत्य का निरंतर सेवन ,सृजन और उसी में रमण किया जाए तो यह असत्य रुपी जगत और माया रुपी व्यवहार भी सत्य रूप में आपके आधीन हो समय को आपकी मुट्ठी में कर देते हैं और तभी प्रेम ,पवित्रता और निर्मलता के लक्षण आपके मन से शरीर में दिखाई देते हैं यही दिव्यता है यही मंगलमय जीवन है
...........osho

Dr.Sweet Angel (tip of the day) प्यारे भैया ,


प्यारे भैया ,

मुझे क्षमा कर देना .............में तुम्हारे लिए कुछ ना 

कर सकी ..................... सिवाय प्रार्थना करने के

दिव्य जीवन हो तुम्हारा,यश फैले चहुँ ओर तुम्हारा 

..........

जाये मेरी आयु हर क्षण ,तुम्हारे जीवन में

साँसें मेरी जितनी भी हों मिल जाएँ सब तुमको भैया

स्वस्थ रहना भूल जाना अपनी इस बेबस बहिन को

Friday, January 21, 2011

Mahamrityunjaya Mantra PART - 1 (WITH MEANING/SUBTITLE)by shankar sahne...

NAMASTE INDIA
PLZ PRAY FOR MY FATHER & BROTHER....................MY BROTHER IS SUFFERING FROM CANCER & FATHER............IS.....................................HE HAS HEART PROBLEMS & LUNG INFECTION .......................................INDIA ! .............I NEED YOUR HELP

Thursday, January 13, 2011

congratulations Dr.Sweet angel


Posted by Picasa

congratulations Dr.Sweet angel


Posted by Picasa

congratulations Dr.Sweet Angel


Posted by Picasa Hellooooooo friends
Listen to the rhythm of my heart, as it pounds to the beat of love, sing with my 

soul, in it's melodious song of joy, run with me through fields of wild flowers, 

and warm sands, dive with me into the depths of the ocean, and climb to the 

highest mountain, together, as one, in this celebration called life.

Dr.Sweet Angel with her Reiki group


Posted by Picasaमेरा हार्दिक धन्यवाद सुजाता दी को।

Dr.Sweet Angel


Posted by Picasaनमस्ते भारतवर्ष ,





सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम  परिस्थितियों से  लड़ने की 

सबसे बड़ी शक्ति है .



P
ositive Thinking, does it really help? This 

question has been asked by many and my answer 

is always the same, absolutely "YES!" The 

benefits of maintaining a positive attitude are 

endless. A positive thinker is confident, they have 

a positive self-image, they see the good in life and 

that is what they focus on.

I am anxiously awaiting your 

response!.................................

सकारात्मक सोच जीवन की विषमतम परिस्थितियों से लड़ने की 


सबसे बड़ी शक्ति है ,जो नकारात्मकता को दूर कर हमें हर क्षेत्र में 

सहायता प्रदान करती है .


ये केवल किताबी बात नहीं अपितु रोजमर्रा में अपने अनुभवों से 

महसूस की जा सकती है ...............इसका एक उदाहरण मेरे 


पास है ........मेरी एक विद्यार्थी जो मेरे पास रेकी सीखने

इसलिए आई क्योंकि किसी ने उसे बताया कि रेकी करने से अमुक 

व्यक्ति की सारी परेशानियाँ बड़ी तेजी से हल हो रहीं हैं .......क्या 

रेकी चमत्कार है ?'उसने पूछा........'मैंने कहा नहीं !


ये केवल उस परमशक्ति में विश्वास दिलाने का असरकारी मार्ग है 

जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम सर्व-शक्तिमान हैं और अपनी 

positive सोच से अपना जीवन अपने अनुकूल बना लेते हैं '

मेरी विद्यार्थी कि समझ में पहले-पहल कुछ नहीं आया .......प़र 

वह जान गयी थी कि इस शक्ति में कुछ न कुछ रहस्य तो ज़रूर 

छुपा है ..............उसने मेरे से क्लास लेना प्रारंभ किया


धीरे -धीरे उसकी सोच बदलने लगी ,फिर व्यवहार आशावादी सोच 

रखने से मधुर होने लगा .उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन आने शुरू 

हुए ,सबसे बड़ी बात उसने खुद प़र विश्वास करना सीखा...

और आज वह स्वं को सुखी और सफल मानती है .


सीधी सी बात है कि जब हम आशावादी सोच रखतें हैं,हर घटना 

और हर परिस्थिति को अपने अनुकूल मानते हुए ये कहतें है कि 

....'जो हुआ अच्छे के लिए हुआ '......और मन में यह विश्वास 

पैदा

कर लेते है कि जो भी घटना घटी या घट रही है उसमे कहीं न कहीं 

हमारा भला छिपा हुआ है ,या जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता है, 

तब हमारी खुद के लिए बेहतरीन सोचने की शक्ति काम करती है ,

औए तब निरंतर केवल अच्छा सोचने से जैसे प्रकृति भी हमें केवल 

अच्छा ही अच्छा प्रदान करती है .


और जब कुछ हमें ठीक नहीं लगता तब हमारी सकारत्मक सोच 

हमें तसल्ली देती है की जो भी हो रहा है हमारे भले के लिए हो रहा 

है.

मानव मन में ये विश्वास कैसे जगा होगा ,कहना कठिन है ,लेकिन 

इस तरह के विश्वास ने मनुष्य का जीवन थोडा आसान अवश्य कर 

दिया होगा .इस कारण हम विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी 

सकारात्मकता देख ही लेतें हैं .मेरे रेकी सेण्टर में आये दिन इस 


प्रकार के परीक्षण भी होतें है और प्रमाण भी दिए जातें हैं 

............आप भी महसूस करतें होंगे कि .हरदिन हमारे साथ कोई 

ना कोई घटना जब घटती है तो अपना बुरा या अच्छा प्रभाव अवश्य 

छोडती है अच्छी घटनाएँ हमारे इस विश्वास का प्रतीक होतीं है कि 

हम इसी लायक है ....we deserve this........प़र प्रतिकूल 

चीजें हम ये मान कर अलग कर लेतें है कि इसके पीछे भी हमारी 

कोई भलाई है ,इससे हम बुरी से बुरी चीजों में भी कुछ सकारत्मक 


देख ही लेतें हैं ,हम कई पुरानी और नई घटनाओं का मिलान करतें 

हैं और एक अप्रिय घटना को किसी सुखद बात से जोड़ देतें हैं .


असल में सारा मामला स्वं को सुखी बनाने का है मनुष्य स्वभावत: 

आशावादी होता होता है इसलिए वह जीवन में अपने अनुकूल चीजें 

ढूंढ ही लेता है .वह किसी नकात्मक चीज के जोड़ के रूप में कुछ 

सकारात्मक चीज खोज ही लेता है .

Dr.Sweet Angel
 
 —
Click here to Reply or Forward

Dr.Sweet Angel

- नमस्ते भारतवर्ष,

कभी भी ये ख़याल गलती से भी ना आये कि आप बेकार है.....आपकी कोई ज़रुरत नहीं 


....................या आप किसी लायक नहीं............................... आपको मालूम ही नहीं कि आप इस 

दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण इंसान हो ...................गौर से देखो तो तुम्हारी ज़रुरत हल-पल किसी ना 

किसी को है ........अगर आपकी वजह से किसी के चेहरे प़र पल -भर के लिए भी मुस्कुराहट आ जाती है 

तो आप बेशकीमती हैं क्योंकि किसी का भी दिल दुख देना बहुत आसान कार्य है प़र .....रोते 
को हँसा देना
बेहद मुश्किल...................आपकी उपस्तिथि किसी का दिन बना सकती है...............या
 किसी के लिए 

आशीर्वाद स्वरुप है............बस आवश्यकता है तो आपको स्वं को श्रेष्ठ समझने की..................क्योंकि 

ये तो तय है कि इस दुनिया में कहीं ना कहीं एक बंदा तो ऐसा ज़रूर है जिसे आपकी बहुत ज़रुरत 

है.......................Sometimes your existence gives hope to one person,Your smile 

can brighten up someone's day,Your presence can be a blessing to others,So

 Value Yourself.

Dr.Sweet Angel
Posted by Picasa