Thursday, January 13, 2011

Dr.Sweet Angel

- नमस्ते भारतवर्ष,

कभी भी ये ख़याल गलती से भी ना आये कि आप बेकार है.....आपकी कोई ज़रुरत नहीं 


....................या आप किसी लायक नहीं............................... आपको मालूम ही नहीं कि आप इस 

दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण इंसान हो ...................गौर से देखो तो तुम्हारी ज़रुरत हल-पल किसी ना 

किसी को है ........अगर आपकी वजह से किसी के चेहरे प़र पल -भर के लिए भी मुस्कुराहट आ जाती है 

तो आप बेशकीमती हैं क्योंकि किसी का भी दिल दुख देना बहुत आसान कार्य है प़र .....रोते 
को हँसा देना
बेहद मुश्किल...................आपकी उपस्तिथि किसी का दिन बना सकती है...............या
 किसी के लिए 

आशीर्वाद स्वरुप है............बस आवश्यकता है तो आपको स्वं को श्रेष्ठ समझने की..................क्योंकि 

ये तो तय है कि इस दुनिया में कहीं ना कहीं एक बंदा तो ऐसा ज़रूर है जिसे आपकी बहुत ज़रुरत 

है.......................Sometimes your existence gives hope to one person,Your smile 

can brighten up someone's day,Your presence can be a blessing to others,So

 Value Yourself.

Dr.Sweet Angel
Posted by Picasa

No comments:

Post a Comment