Sunday, January 23, 2011

Dr.Sweet Angel (tip of the day) प्यारे भैया ,


प्यारे भैया ,

मुझे क्षमा कर देना .............में तुम्हारे लिए कुछ ना 

कर सकी ..................... सिवाय प्रार्थना करने के

दिव्य जीवन हो तुम्हारा,यश फैले चहुँ ओर तुम्हारा 

..........

जाये मेरी आयु हर क्षण ,तुम्हारे जीवन में

साँसें मेरी जितनी भी हों मिल जाएँ सब तुमको भैया

स्वस्थ रहना भूल जाना अपनी इस बेबस बहिन को

1 comment: