हाँ
मुझे तुमसे प्यार है ..
तुम जो हो
जैसी भी हो
अच्छी लगती हो
तुम्हारी हर सफलता के लिए
कामना करता है मन
तुम्हारी तरक्की के लिए
आशावान है मन
तुम रूठो तो
मना लूँगा मैं
तुम जो भी मांगोगी
दिला दूंगा मैं
न भी मांगोगी
तो भी लाऊंगा मैं
मेरे लिए तुम दुनिया में
हो सर्वाधिक प्रिय
मेरे लिए तुम दुनिया में
हो सबसे श्रेष्ठ
लोग कहतें हैं कि
कई कमियां हैं तुममे
हर कमी के साथ
तुम्हारी
अपना लूँगा मैं
सर्व-गुण संपन्न
कोई नहीं होता प्रिय
मैं भी सम्पूर्ण नहीं
आओ दो अपूर्ण
बना ले एक
प्रेम से पगा
प्रेम से भरा
संसार सुनहरा
मुझे तुमसे प्यार है ..
तुम जो हो
जैसी भी हो
अच्छी लगती हो
तुम्हारी हर सफलता के लिए
कामना करता है मन
तुम्हारी तरक्की के लिए
आशावान है मन
तुम रूठो तो
मना लूँगा मैं
तुम जो भी मांगोगी
दिला दूंगा मैं
न भी मांगोगी
तो भी लाऊंगा मैं
मेरे लिए तुम दुनिया में
हो सर्वाधिक प्रिय
मेरे लिए तुम दुनिया में
हो सबसे श्रेष्ठ
लोग कहतें हैं कि
कई कमियां हैं तुममे
हर कमी के साथ
तुम्हारी
अपना लूँगा मैं
सर्व-गुण संपन्न
कोई नहीं होता प्रिय
मैं भी सम्पूर्ण नहीं
आओ दो अपूर्ण
बना ले एक
प्रेम से पगा
प्रेम से भरा
संसार सुनहरा
No comments:
Post a Comment